राजधानी से जनता तक कोरबा : छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बेलतरा विधानसभा प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने स्थानीय समस्याओ को लेकर प्रश्न उठाते हुए कहा की मैं यही पूछना चाहता हूं कि बालको के नेता अभी तक जितना भी आंदोलन किए है उसमें जनता को क्या फायदा हुआ ?
1. परसाभांठा मे ओवर ब्रिज बना क्या ?
2. बालको कोरबा से राखड मुक्त हुआ क्या ?
3. भारी वाहन से स्कूल के बच्चों और टीचर को आना जाने के लिए घंटे लगता है वो समस्या दूर हुआ क्या ?
3. दरी से लेकर परसाभांठा का सड़क का निर्माण हुआ क्या ?
4. बेरोज़गारी की समस्या दूर हुआ क्या यहाँ के लोकल युवा को रोजगार मिला क्या ?
5. आज जो परसाभांठा के नदी मे rakahad बहाया जाता है उसमें रोक लगा क्या ?
6.परसाभांठा मे प्रति दिन भारी वाहन के वाजे से दुर्घटना होता है जिसके वाजे से जान चली जाती है उनके परिवार को नौकरी मिलता है क्या?
7. आज के इस राखड की समस्याओं के कारण पूरा परसाभांठा अपने भोजन के समय राखङ खाता है और उनके बच्चों का भविष्य खतरे मे है ये समस्याओं को दूर किए गया क्या ?
8 . नेता वो नहीं होता अपना फायदा के लिए जनता का शोषण करे और बेरोज़गारों को शोषण करे अपने व्यापार के लिए ?
9 . यहाँ के महिलाओं को रोजगार मिला क्या ?
10.हड़ताल से जनता का क्या फायदा होता है?
उन्होंने आगे कहा की बाहर से भरी मात्र मे मजदूर को भर्ती किए जा रहा है प्रोजेक्ट मे लोकल मजदूर कहाँ जायगा मजदूरी करने छत्तीसगढ़ मे सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोग ही काम करेंगे उड़िया बंगाली बिहारी भर्ती बंद करे
0 Comments