Reporting by
विनोद जायसवाल
लोरमी//पुलिस थाना चिल्फी अंतर्गत आने वाले ग्राम बैजलपुर कि पीड़िता दिनांक 10, 9,2023 को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दाऊकापा का आशीष दिवाकर आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डरा धमका कर दैहिक शोषण किया है रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/2023 की धारा 376, 509 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया अपराध पंजीबद्ध की सूचना प्रभारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांण्डे पुलिस उप अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए अविलंब कार्यवाही का निर्देश दिए वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना पर थाना प्रभारी चिल्फी के द्वारा आरोपी आशीष दिवाकर पिता स्व, सुरेश दिवाकर उम्र 21 वर्ष दाऊकापा निवासी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय लोरमी में पेश किया गया
न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी चिल्फी उपनिरीक्षक सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक देवी चंद नवरंग की संपूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही
0 Comments